Live Khabar 24x7

PM Modi US Visit : अमेरिका दौरे पर रवाना हुए PM मोदी, इन खास 24 लोगों से करेंगे मुलाकात

June 20, 2023 | by livekhabar24x7.com

नई दिल्ली। PM Modi US Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राज्य अमेरिका के दौरे के लिए दिल्ली से रवाना हो चुके हैं। वे 21-23 जून तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। पीएम के आधिकारिक दौरे की शुरुआत 21 जून की सुबह न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में योग दिवस समारोह से होगी। इस बीच, सामने आया है कि इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 24 खास लोगों से मिलेंगे।

अमेरिका में भारी उत्साह
पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा से पहले भारतीय-अमेरिकियों के एक बड़े हिस्से में खुशी और उत्साह का माहौल है। सैकड़ों भारतवंशी देश के प्रमुख स्थानों पर एकत्र हुए और मोदी के समर्थन में नारेबाजी की। वाशिंगटन डीसी व उसके आसपास के क्षेत्रों में सैकड़ों भारतीय-अमेरिकी एकता का संदेश देने के लिए राष्ट्रीय स्मारक के पास जुटे व जुलूस निकाला।

इनसे करेंगे मुलाकात
अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन खास 24 लोगों से मुलाकात करेंगे उनमें टेस्ला के सह-संस्थापक एलोन मस्क, एस्ट्रोफिजिसिस्ट नील डेग्रसे टायसन, ग्रैमी पुरस्कार विजेता भारतीय-अमेरिकी गायक फालू (फाल्गुनी शाह) भी शामिल हैं। इनके अलावा वे पॉल रोमर, निकोलस नसीम तालेब, रे डालियो, जेफ स्मिथ, माइकल फ्रोमैन डैनियल रसेल, एलब्रिज कोल्बी और डॉ पीटर आग्रे, डॉ स्टीफन क्लास्को और चंद्रिका टंडन से भी मुलाकात करेंगे।

RELATED POSTS

View all

view all