Live Khabar 24x7

PM Modi ने मां महामाया एयरपोर्ट का वर्चुअली किया शुभारंभ, 80 करोड़ की लागत से हुआ है तैयार

October 20, 2024 | by Nitesh Sharma

1

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

अंबिकापुर। PM नरेंद्र मोदी ने आज अंबिकापुर के मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा का वर्चुअली शुभारंभ कर दिया है। पीएम मोदी शाम 5 बजे से बनारस से लाइव जुड़े थे। पीएम मोदी ने कहा कि पहले देश में 70 एयरपोर्ट थे, अब 150 से ज्यादा एयरपोर्ट हैं। जो पुराने एयरपोर्ट हैं, उनका भी रिनोवेशन हो रहा है।

राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि मां महामाया एयरपोर्ट की उड़ान नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। यहां से हवाई सेवा प्रारंभ होने से विकास की नई गति मिलेगी। प्रधानमंत्री ने जो सपना देखा था कि एक चप्पल वाला भी हवाई जहाज से सफर करेगा, वह सपना अब साकार होता दिख रहा है। छत्तीसगढ़ का सरगुजा दूसरा आदिवासी बहुल इलाका है। यहां विकास की गति अब धीरे-धीरे बढ़ रही है। आज सरगुजा की धरती के लिए यह ऐतिहासिक दिन है। सरगुजा जिले में मां महामाया एयरपोर्ट का लोकार्पण विकास की नई दिशा में एक बड़ा कदम है। जब गति होगी तो प्रगति अवश्य होगी।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि आज दरिमा की पावन धरती पर मां महामाया एयरपोर्ट का लोकार्पण हुआ। यह परम सौभाग्य की बात है। यह गौरवशाली पल प्रधानमंत्री की एक बड़ी उपलब्धि है। अब यहां के भी लोग हवाई सफर आसानी से कर सकेंगे। प्रधानमंत्री ने हवाई सफर का जो सपना देखा था वह अब धीरे-धीरे पूर्ण होता जा रहा है। प्रदेश व देश में डबल इंजन की सरकार होने के कारण विकास में गति मिल रही है।

केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, डिप्टी सीएम अरुण साव, आदिम जाति कल्याण एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, संसदीय क्षेत्र सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज, राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, संचालक, एविएशन संजीव झा, सरगुजा संभागायुक्त जीआर चुरेंद्र, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर विलास भोसकर व पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

RELATED POSTS

View all

view all