आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार कश्मीर यात्रा पर पहुंचे PM मोदी, देशवासियों से की ये अपील

Spread the love

कश्मीर। आर्टिकल 370 हटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार कश्मीर दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान PM मोदी ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि उनका मिशन जम्मू कश्मीर में ‘वेड इन इंडिया’ पहल को बढ़ावा देने का है। उन्होंने विदेशों में जाकर शादी करने वाले भारतीयों को संदेश देते हुए कहा कि लोगों को जम्मू कश्मीर आना चाहिए और यहां पैसे खर्च करने चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं भारत की यात्रा पर जाने वाले हर शख्स से कहता हूं कि आप अपनी यात्रा के कुल बजट में से कम से कम 5-10 परसेंट बजट वहां की लोकल चीजें खरीदने पर खर्च करें ताकि वहां के लोगों की आय बढ़े, लोगों को रोजगार मिले। इसी से टूरिज्म बढ़ता है। ऐसा नहीं कि आए घूमे देखे और चल दिए।”

Read More : छत्तीसगढ़वासियों के लिए खुशखबरी! अब डोंगरगढ़ में भी ठहरेगी वंदे भारत ट्रेन, सांसद ने PM मोदी और रेलमंत्री का जताया आभार

पीएम ने कश्मीर घाटी के लोगों से कहा, “अब मैं एक नए क्षेत्र के लिए आपको आह्वान करता हूं। जैसे फिल्म शूटिंग के लिए ये (कश्मीर) बड़ा पसंदीदा क्षेत्र रहा है। अब मेरा दूसरा मिशन है- वेड इन इंडिया, यानी शादी हिंदुस्तान में करो। हिंदुस्तान के बाहर जाकर जो लोग शादी करने के लिए अनाप-शनाप रुपये, डॉलर खर्च करके आते हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए। अब वेड इंडिया के तहत लोगों को शादी के लिए यहां आना चाहिए। यहां बुकिंग करें। तीन दिन, चार दिन की बारात लेकर आएं। धूम-धाम से खर्चा करें। इससे यहां के लोगों को रोजी रोटी मिलेगी। मैं इस अभियान को बल दे रहा हूं।”

श्रीनगर में जनसभा से पहले पीएम मोदी ने 6,400 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान बख्शी स्टेडियम में आयोजित ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में भाग लेते हुए पीएम मोदी ने लोगों की भीड़ से कई वादे किए। पीएम मोदी ने कहा कि श्रीनगर के अद्भुत लोगों के बीच आकर बहुत उत्साहित हूं। आज समर्पित की जा रहीं विकास परियोजनाएं जम्मू-कश्मीर के विकास को बढ़ावा देंगी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *