पीएम मोदी ने मलेशिया के प्रधानमंत्री का किया स्वागत, दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
August 20, 2024 | by Nitesh Sharma

नई दिल्ली। मलयेशिया के प्रधानमंत्री दातो सेरी अनवर बिन इब्राहिम भारत दौरे पर आए हुए हैं। आज राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका औपचारिक स्वागत किया। इस दौरान दोनों देशों के नेता गर्मजोशी से गले मिलते दिखाई दिए। इसके बाद मलयेशिया के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में भी शिरकत की।
मलेशिया के प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इब्राहिम ने राजघाट पर आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर भी किए। प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे। बता दे कि इब्राहिम के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है। प्रधानमंत्री के तौर पर यह अनवर इब्राहिम की पहली भारत यात्रा है।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि चूंकि दोनों देश अगले साल उन्नत रणनीतिक साझेदारी के दूसरे दशक में प्रवेश कर रहे हैं, इसलिए प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम की यात्रा भविष्य के लिए बहु-क्षेत्रीय सहयोग एजेंडा तैयार करके भारत-मलेशिया द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने का मार्ग प्रशस्त करेगी।
RELATED POSTS
View all