PM मोदी कल आएंगे छत्तीसगढ़, बस्तरवासियों को देंगे सौगात, विशाल सभा को करेंगे संबोधित

Spread the love

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कल यानी 3 अक्टूबर को एक बार फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले हैं। इस दौरान PM मोदी बस्तर पहुंचेगे। इस दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर लालबाग मैदान में दो मंच तैयार किया जा रहा है। इनमें से एक मंच से भारत सरकार के उपक्रमों का लोकार्पण कर बस्तर वासियों को समर्पित करेंगे, जबकि दूसरे मंच से विशाल चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

बस्तर के लालबाग मैदान से पीएम मोदी सरकारी मंच से ‘अमृत भारत योजना’ के तहत जगदलपुर रेलवे स्टेशन के उन्नयन कार्य के लिए भूमि पूजन करेंगे, इसके बाद डिमरापाल में 230 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण करेंगे. बाद में पीएम मोदी नगरनार में हजारों करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार एनएमडीसी स्टील प्लांट का भी लोकार्पण करेंगे।

इसके अलावा छत्तीसगढ़ में भारत सरकार के नए कार्यों का भूमि पूजन और और विभिन्न योजनाओं के तहत बनकर तैयार उपक्रमों का लोकार्पण किया जाएगा. दरअसल, सरकार ने अमृत भारत योजना में जगदलपुर रेलवे स्टेशन को शामिल किया गया है, लंबे समय से बस्तरवासियो की मांग रही है कि जगदलपुर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जाए। इस रेलवे स्टेशन को हाईटेक स्टेशन के रूप में विकसित करने के लिए प्रधानमंत्री भूमि पूजन करेंगे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *