नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल यानी 13 जुलाई को फ्रांस और यूएई की यात्रा के लिए रवाना होंगे। PM फ्रांस में बैस्टिल डे परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। पीएम मोदी राजनयिक दौरे के हिस्से के रूप में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की एक महत्वपूर्ण यात्रा रवाना होंगे। पीएम मोदी फ्रांस यात्रा इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है कि फ्रांस दौरे पर 96 हजार करोड़ की बड़ी डिफेंस डील को मंजूरी मिल सकती है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारत, फ्रांस से 26 राफेल और 3 स्कॉर्पीन पनडुब्बियां खरीद सकता है। पीएम मोदी के फ्रांस दौरे के दौरान इन सौदों की घोषणा होने की संभावना है। यह डील करीब 96 हजार करोड़ रुपए की होगी। इस डील में 26 राफेल-एम फाइटर जेट में से 22 फाइटर जेट सिंगल सीटर होंगे। वहीं चार डबल सीटर ट्रेनिंग फाइटर होंगे। इसके अलावा प्रोजेक्ट 75 के तहत तीन अतिरिक्त स्कॉर्पीन क्लास सबमरीन भारत लाई जाएंगी।