PM मोदी का ऑस्ट्रेलिया दौरा : ‘भारत माता की जय’ के उद्घोष से गूंजा सिडनी, मेगा शो में उमड़ी भारतीय समुदाय के लोगों की भीड़

Spread the love

सिडनी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी सिडनी के कुडोस बैंक एरिना में आयोजित भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान वहां ‘गणपति बप्पा मोरया’, ‘भारत माता की जय’ और ‘मोदी-मोदी’ के जमकर नारे लगे।

इस कार्यक्रम के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री के साथ ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज भी उपस्थित रहे। रिपोर्ट के अनुसार, सिडनी के ओलंपिक पार्क में स्थित इस स्टेडियम में प्रधानमंत्री मोदी 20000 भारतीयों को संबोधित किया। यहां सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से पीएम मोदी का जबरदस्त तरीके से स्वागत किया गया। इससे पहले एयरक्राफ्ट की सहायता से पीएम मोदी के स्वागत में सिडनी में आसमान में ‘वेलकम मोदी’ लिखा गया।

Read More : आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने PM मोदी को लिखा पत्र, जानिए वजह?

 

इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि पिछली बार जब वे सिडनी आए थे, तब उन्होंने वादा किया था कि वापस उन्हें भारतीय प्रधानमंत्री के लिए 28 वर्ष प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी और वो आज यहाँ पहुँच गए हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने प्रसन्नता जताई कि, न्यू साउथ वेल्स में प्रवासी भारतीय समुदाय से कई लोग सार्वजिनक जीवन में सक्रिय भागीदारी कर रहे हैं और अपनी अलग पहचान बना रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने ऑट्रेलियाई पीएम का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने यहाँ ‘लिटिल इंडिया’ की आधारशीला रखने में उनका साथ दिया है। उन्होंने कहा कि पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया के रिश्तों को परिभाषित करने के लिए ‘क्रिकेट, कॉमनवेल्थ और करी (3C)’ का नाम लिया जाता था, किन्तु इसके बाद ये 3D हो गया – डेमोक्रेसी, डायस्पोरा और दोस्ती तथा अब ये 3E हो चुका है – एनर्जी, इकॉनमी और एजुकेशन।


Spread the love