महाराष्ट्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज महाराष्ट्र के सोलापुर में प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी (PMAY-U) के कुछ लाभार्थियों को घर की चाभी सौंपी। इसके बाद उन्होंने सभा को भी संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री अपने बचपन को यादकर भावुक हो गये। और कहा कि, काश ! उन्हें युवा अवस्था में ऐसे घरों में रहने का अवसर मिला होता।
पीएम मोदी ने कहा कि, उन्होंने कहा, ‘‘खुशी तब मिलती है जब लोगों के सपने सच होते हैं। उनका आशीर्वाद मेरी सबसे बड़ी पूंजी है।’’ जिन लोगों को मकान मिले हैं, उनसे 22 जनवरी को राम ज्योति जलाने की अपील करते हुए मोदी ने कहा कि यह उनके जीवन से गरीबी मिटाने की प्रेरणा होगी।
Read More : मकर संक्रांति पर PM MODI ने जिन गायों को खिलाया चारा, जानिए उस नस्ल की खासियत
आवासों की चाबी सौंपने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले वे कुछ संतों के मार्ग दर्शन में अनुशासन-नियमों में व्यस्त हैं और उसका वे कठोरता से पालन भी करते हैं। ये भी संयोग है कि इसकी शुरुआत महाराष्ट्र के नासिक से पंचवटी की भूमि से हुई।
राम भक्तों से की ये अपील
पीएम बोले- “राम भक्ति से भरे इस वातावरण में आज महाराष्ट्र के एक लाख से ज्यादा परिवारों का गृह प्रवेश हो रहा है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के ये एक लाख से अधिक परिवार भी 22 जनवरी को अपने पक्के घर में शाम को राम ज्योति प्रज्वलित करेंगे।” पीएम ने लोगों से दीप जलाने की अपील की। जिन लोगों को आवास दिए गये हैं, उनमें हथकरघा श्रमिक, विक्रेता, इलेक्ट्रिक लूम वर्कर, कूड़ा बीनने वाले, बीड़ी वर्कर और ड्राइवर शामिल हैं।