PM नरेंद्र मोदी पहुंचे राजभवन, रात में सिंपल डिनर करेंगे, देखें प्रधानमंत्री के मेनु क्या है शामिल

Spread the love

 

रायपुर। पीएम मोदी रायपुर राजभवन पहुंच गए है.दरअसल पीएम मोदी ने आज छग में तीन जनसभाएं की. पहले वे सक्ति पहुंचे फिर धमतरी उसके बाद महासमुंद में जनसभा को संबोधित किया. आज पीएम मोदी रायपुर राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. 24 अप्रैल की सुबह वे सरगुजा के लिए रवाना हो जाएंगे जहां बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के पक्ष में चुनावी जनसभा करेंगे.

माइक बंद मचा हड़कंप

बता दें कि धमतरी की धरती में विराजे मां बमलाई और रूद्रेश्वर महादेव को प्रणाम करते हुए उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत की. सभा संबोधित करने के दौरान अचनाक पीएम मोदी का माइक बंद हो गई.ऐसा एक बार नहीं, बल्कि दो-दो बार हुआ। एक से डेढ़ मिनट माइक बंद रहा. अचानक माइक बंद होने से मंच पर बैठे पार्टी के नेताओं में हड़कंप मच गया. लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिए थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम करीब साढ़े छह बजे के आसपास माना एयरपोर्ट से वीआईपी रोड, फुंडहर, एक्सप्रेस वे होते हुए राजभवन पहुंचेंगे. चूकि लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगा हुआ है, इसलिए राजभवन में उनका कोई वेलकम नहीं होगा. वे सीधे राजभवन के गेस्ट हाउस के पोर्च में कार से उतर कर अंदर चले जाएंगे.

 


Spread the love