नई दिल्ली। PM Security Breach : प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक मामलें में रविवार को बड़ी कार्रवाई की गई है। गृह मंत्रालय के अनुशंसा के बाद बड़ा एक्शन लिया गया है। जिसमें IPS समेत सात पुलिस अधिकारियों पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। सभी पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप है।
जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद बठिंडा एसपी गुरबिंदर सिंह, डीएसपी परसन सिंह, डीएसपी जगदीश कुमार, इंस्पेक्टर तेजिंदर सिंह, इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह, इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह और एएसआई राकेश कुमार को निलंबित का दिया गया है।
जानें पूरा मामला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जनवरी 2022 को पंजाब दौरा पर जा रहे थे। इसी दौरान जब उनका काफिला हुसैनीवाला ओवर ब्रिज के पास पहुंचा तो प्रदर्शनकारियों ने उनका रास्ता रोक लिया, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई थी। इस मामले को प्रधानमंत्री कार्यालय ने गंभीरता से लेते हुए जांच बिठाई थी, जिसमें करीब डेढ़ साल पर कार्रवाई की गई है।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक का मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच था। सुप्रीम कोर्ट ने अगस्त में कहा था कि उसके द्वारा नियुक्त पांच सदस्यीय समिति ने कहा है कि फिरोजपुर एसएसपी अपने कर्तव्य का निर्वहन करने में विफल रहे, जबकि 5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान उनके पास पर्याप्त बल उपलब्ध थे।
रिपोर्ट में कहा गया था कि पर्याप्त बल उपलब्ध होने के बावजूद वह ऐसा करने में विफल रहे और भले ही उन्हें दो घंटे पहले सूचित किया गया था कि प्रधान मंत्री उस मार्ग में प्रवेश करेंगे।