मोहला/मानपुर/अम्बागढ़ चौकी। पुलिस और सुरक्षा बल ने माओवादियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया हैं। दरअसल नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट करने की योजना बनाई थी। लेकिन पुलिस बल ने वक्त रहते आईईडी बम को नष्ट कर दिया है। बताया जा रहा है कि माओवादियों ने टिपागड क्षेत्र में कुछ विस्फोटक और मिट्टी की खदानें दबा रखी थी। इसलिए क्षेत्र में संभावित घटना को रोकने के लिए सुरक्षा बलों को भारी मात्रा में तैनात किया गया था।
Read More : Naxalite Surrender : तीन इनामी समेत 35 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण, सुकमा और दंतेवाड़ा जिले में थे सक्रिय
वहीं टीम को उसी स्थान पर एक प्लास्टिक की थैली में बारूद, दवाइयां और कंबल बरामद किए। यानी कुल 9 आईईडी और 3 क्लेमोर पाइप्स बीडीडीएस टीम की मदद से नष्ट कर दिया गया। साथ ही मौके पर मौजूद बाकी सामान भी जला दिए गए हैं।