इंडिगो फ्लाईट में बम की सूचना निकली अपवाह, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला…

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

 

रायपुर। इंडिगो फ्लाईट में बम की अपवाह फैलाने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया हैं। आरोपी ने आज सुबह नागपुर-कोलकाता इंडिगो फ्लाइट में बम होने की अपवाह फैलाई थी, जिसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग रायपुर एयरपोर्ट पर कराई गई थी। आरोपी का नाम अनिमेष मंडल बताया जा रहा हैं। आरोपी नागपुर का रहने वाला है।

Raipur News : दिवाली से पहले झटका, एयरपोर्ट पर दोगुना हुआ पार्किंग का किराया, कल से नई दरें लागू

इस मामले पर एसएसपी संतोष सिंह (SSP Santosh Singh) ने बताया कि बताया कि, आज सुबह 8.40 बजे ए.टी.सी. (एयर ट्राफिक कंन्ट्रोल) के जरिये सूचना मिली कि इंडिगो फ्लाईट संख्या 6E.812 विमान जो नागपुर से कलकत्ता के लिये उड़ान भरा था, जिसमें एक यात्री अनिमेष मंडल के द्वारा विमान के अंदर मुख्य केबिन क्रू के सदस्य को विमान मे बम होने की सूचना प्राप्त हुई। विमान में 187 यात्री सहित 6 क्रू सदस्य थे। सूचना मिलने पर विमान की आपातकालीन लैंडिंग स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर मे करवाकर नियमानुसार सीआईएसएफ और रायपुर पुलिस की टीम द्वारा सम्पूर्ण चेक किया गया।

सीएसपी लम्बोदर पटेल और टीआई भावेश गौतम ने बताया कि चेकिंग पर वायुयान/यात्री/सामानों मे कोई विस्फोटक/संदिग्ध वस्तु का होना नही पाया गया। यात्री द्वारा विमान मे ’’विस्फोटक सामग्री और फ्लाईट क्रैश हो जाने‘‘ की गलत सूचना दिया। जिसके बाद अनिमेष मंडल के खिलाफ अपराध धारा 351(4) भारतीय न्याय संहिता एवं नागरिक विमानन सुरक्षा के विरुध्द गैर कानूनी कृत्यों का दमन अधिनियम 1982 की धारा 3(1), (घ) के तहत अपराध पंजीबध्द कर गिरफ्तार कर लिया गया हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।


Spread the love