Live Khabar 24x7

नशे के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार, 5 किलो 330 ग्राम गांजा जब्त

June 29, 2024 | by Nitesh Sharma

breaking

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं। दरअसल पुलिस ने 2 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन स्थित गेट नंबर 02 पास दो व्यक्ति अपने पास गांजा रखें है तथा कहीं जाने की फिराक में है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों की पतासाजी करते हुए व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया।

Read More : Crime : रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार, 26 किलो से ज्यादा का गांजा बरामद

पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम धर्मेन्द्र रावत एवं सतीश डोम जिला बाराबांकी उत्तर प्रदेश का निवासी होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 05 किलो 330 ग्राम गांजा कीमती लगभग 54,000 /- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 252/2024 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। कार्यवाही में निरीक्षक दीपक पासवान थाना प्रभारी गंज, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, उनि सतीश पुरिया, प्र.आर. कुलदीप द्विवेदी, आर. संदीप सिंह, महिपाल सिंह ठाकुर तथा थाना गंज से सउनि.

शंकर लाल साहू, आर. सुकचंद नेताम, जीतेश मांझी महेश महानंद एवं दिनेश वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं। गिरफ्तार आरोपी 01. धर्मेन्द्र रावत पिता श्याम लाल रावत उम्र 22 साल निवासी त्रिवेदीगंज थाना लोनी कटरा जिला बाराबांकी उत्तर प्रदेश। 02. सतीश डोम पिता रामसुमिरन डोम उम्र 19 साल निवासी सवनिकपुर थाना लोनी कटरा जिला बाराबांकी उत्तर प्रदेश।

RELATED POSTS

View all

view all