पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कियोस्क बैंक में महिला की हत्या करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

जशपुर। पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं। दरअसल जशपुर जिले के बटईकेला में हुए हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 15 गांव के जंगल को खंगाला। साथ ही 11 पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला, तब जाकर पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ा है। मामले में कुख्यात आरोपी उरांव रवि फरार है जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

कांसाबेल थाना क्षेत्र के बटईकेला के कियोस्क बैंक में मंगलवार को हुई लूट के प्रयास और हत्या का एसपी शशि मोहन सिंह ने खुलासा किया है. एसपी ने बताया कि घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने इस केस में शामिल एक आरोपित रातू राम और घटना के लिए बाइक देने वाले ग्रामीण को गिरफ्तार कर लिया है. मामले का मास्टर माइंड रवि उरांव अभी फरार है. उसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है.

मास्टर माइंड रवि उरांव और रातू राम ने जेल में रहने के दौरान ही इस लूट की घटना का तानाबाना रच लिया था. जेल से बाहर आने के बाद दीवाली से पहले दोनों आरोपितों ने बटईकेला आकर कियोस्क बैंक की रेकी की. इसके बाद घटना को अंजाम दिया.

आरोपी ने वृद्वा को गोली मार की हत्या : एसपी शशि मोहन सिंह ने आगे बताया कि चॉकलेट खरीदने के बहाने दोनों आरोपित किराना दुकान के अंदर घुसे और यहां से कियोस्क बैंक के अंदर पहुंचे. रवि उरांव ने संचू गुप्ता को कट्टा दिखा कर रूपये लूटने की कोशिश की. विरोध करने पर रवि उरांव ने कट्टे से संचू पर वार कर उसे घायल कर दिया.

कियोस्क सेंटर में शोर सुन कर घटना स्थल पर पहुंची उर्मिला अपने नाती को बचाने के लिए आरोपी रवि उरांव से भिड़ गई. स्वयं को फंसता हुआ देख रवि उरांव ने वृद्वा को गोली मार दी, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई.

इस तरह हुआ लूट और हत्या का खुलासा : एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि वारदात के बाद मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की दो टीम गठित की गई. साथ ही फरार आरोपितों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की गई. टीम ने घटना स्थल के आसपास के 15 पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जांच किए. इसमें एक स्थान पर कुख्यात फरार अपराधी रवि उरांव और रातू राम दिखाई दिए.

पुलिस ने जांच के दौरान जेल प्रशासन से हाल ही में रिहा हुए लूट और हत्या के अपराधियों की सूची भी हासिल किया. इसमें भी दोनों आरोपितों का नाम शामिल था. पुलिस टीम ने घटना स्थल से जब्त अपराधियों की बाइक का विवरण भी परिवहन विभाग से चेसिस नंबर के आधार पर हासिल किया.

इस जानकारी के आधार पुलिस ने दुलदुला थाना क्षेत्र के कोरकोटोली निवासी शीतुल चौहान को हिरासत में लिया और पूछताछ की. उसने बताया कि वारदात के लिए रवि उरांव ने उससे बाइक ली थी. मामला पूरी तरह साफ होने के बाद पुलिस की टीम ने बटईकेला के आश्रित ग्राम लालगुड़ा निवासी रातु राम 29 वर्ष को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.


Spread the love