Live Khabar 24x7

पुलिस जवानों की बस हुई हादसे का शिकार, ट्रक से टक्कर के बाद उड़े बस के परखच्चे, 16 जवान घायल

October 16, 2024 | by Nitesh Sharma

2

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में मंगलवार को पुलिस जवानों की बस हादसे का शिकार हो गई। जहां पुलिस जवानों से भरी बस और एक ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में 16 जवान घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि सभी जवान ट्रेनिंग कर के लौट रहे थे। इनमें दो महिला समेत चार की घायल हालत गंभीर है। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सुकमा जिले से रिफ्रेशर कोर्स के लिए 28 सितंबर को रायपुर स्थित माना में पुलिस की जवान गए थे। ट्रेनिंग खत्म होने के बाद आज बुधवार को सभी जवान बस से वापस सुकमा लौट रहे थे। बस में महिलाओं समेत 20 जवान सवार थे। दोपहर करीब 1:30 बजे बस रायपुर से रवाना हुई। रास्ते में एक जगह खाना खाने के बाद जब बस अर्जुनी थाना क्षेत्र के संबलपुर के पास पहुंची तब एक ट्रक को ओवर टेक करने के दौरान बस दूसरे ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के आगे से परखचे उड़ गए। करीब शाम चार बजे की घटना हुई है।

RELATED POSTS

View all

view all