Live Khabar 24x7

Police Recruitment : पुलिस विभाग में नौकरी का सुनहरा मौका, 5967 पदों पर होगी, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

November 22, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

नई दिल्ली। Police Recruitment : युवाओं के पास पुलिस विभाग में नौकरी करने का सुनहरा मौका है। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बंपर वैकेंसी निकली है। 5967 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। जिसमें आरक्षक जीडी के लिए 5110 पद, वाहन चालक‌ के लिए 235 पद और कॉन्स्टेबल ट्रेड के लिए 623 पदों पर भर्ती‌ होने जा‌ रही‌ है।

इन पदों में से वाहन चालकों के 235 पदों पर सीधी‌ भर्ती होना निर्धारित है। जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी 15 दिसंबर 2023 से आवेदन कर सकते है। बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी है।

पदों की संख्या

5967

पदों का विवरण

आरक्षक जीडी: 5110 पद
वाहन चालक‌: 235 पद
ट्रेडमैन: 623 पद

आयु सीमा

18 से 28 वर्ष, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को उच्चतर आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छूट दी जाएगी

शैक्षणिक योग्यता

न्यूनतम 10वीं पास

अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 8वीं पास होना चाहिए

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल पीड़ित परिवार और राहत शिविरों में रहने वाले परिवार से संबंधित सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 5वीं पास

वेतन

19500 रुपये प्रतिमाह, इसके अलावा एचआरए, डीए आदि भत्ते दिए जाएंगे

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि

15 दिसंबर

आवेदन करने की अंतिम तिथि

15 जनवरी

आवेदन शुल्क

सामान्य और ओबीसी : रूपये
एससी/एसटी : 125 रूपये

आवेदन प्रक्रिया

छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट Cgpolice.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

RELATED POSTS

View all

view all