विधायक देवेंद्र यादव को पुलिस ने थमाया नोटिस, MMS कांड में दुर्ग एसपी ने दिए पुनः जांच के निर्देश

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

दुर्ग। भिलाई नगर से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव एक को भिलाई पुलिस ने MMS कांड को लेकर नोटिस जारी किया हैं। एसपी ने मामले की पुनः जांच के निर्देश दिए हैं। इस मामले की जांच कर रही उन्हें नोटिस

मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विधानसभा चुनाव के दौरान एक MMS वायरल हुआ था। बीजेपी के कुछ सदस्यों ने दावा किया कि इस वीडियो में दिखने वाला युवक कोई और नहीं बल्कि देवेंद्र यादव हैं। इसके बाद विधायक देवेंद्र यादव ने रोते हुए जनता के सामने सफाई दी थी और विपक्ष पर उन्हें बदनाम करने आरोप लगा रही है। उनका कहना था कि यह MMS फर्जी है और उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है।

विधायक देवेंद्र यादव ने दावा किया था कि MMS में दिख रहा व्यक्ति वे नहीं हैं और उन्होंने यह MMS चार महीने पहले ही प्राप्त किया था। इस पर उन्होंने भिलाई नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस MMS की फॉरेंसिक जांच भी कराई, जिसमें यह कहा गया कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति देवेंद्र यादव नहीं है।

Read More : MLA भावना बोहरा ने कवर्धा हादसे में मृतकों के 24 बच्चों को लिया गोद, शिक्षा से लेकर शादी तक निभाएंगी जिम्‍मेदारी

इस मामले को विधानसभा में बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने उठाया था। उन्होंने गृह मंत्री विजय शर्मा से पूछा था कि क्या इस MMS की जांच किसी फॉरेंसिक लैब में कराई गई है या नहीं। इसके जवाब में गृह मंत्री ने बताया कि दुर्ग एसपी ने राष्ट्रीय फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी गांधीनगर (गुजरात) से संबंधित पेन ड्राइव की जांच कराई है, लेकिन तुलनीय मानकों के अभाव में कोई निश्चित राय नहीं बनाई जा सकी है।

विधानसभा में सवाल उठने के बाद दुर्ग एसपी ने भिलाई नगर पुलिस को फिर से जांच के निर्देश दिए। इसी सिलसिले में पुलिस ने विधायक देवेंद्र यादव को नोटिस भेजा है। पुलिस ने वे सभी साक्ष्य मांगे हैं, जिनके आधार पर उन्होंने कथित MMS को झूठा करार दिया था और उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए भी कहा है।


Spread the love