Police Transfer : पुलिस विभाग में ट्रांसफर, एसपी ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट
July 2, 2024 | by Nitesh Sharma
बलौदाबाजार। Police Transfer : जिले के पुलिस विभाग में तबादला हुआ है। एसपी विजय अग्रवाल ने जिले में हिंसा के बाद थाना प्रभारियों का फेरबदल किया है। आदेश में पांच टीआई का नाम शामिल है। इसमें निरीक्षक योगिता खापर्डे भाटापारा शहर से सिमगा थाना, कसडोल से निरीक्षक परिवेश तिवारी को भाटापारा शहर, निरीक्षक रितेश मिश्रा भाटापारा यातायात से कसडोल थाना प्रभारी, निरीक्षक गोपाल धुव सिमगा थाना से प्रभारी यातायात शाखा भाटापारा, निरीक्षक प्रणाली वैघ रक्षित केंद्र से सायबर सेल प्रभारी के पद पर पदस्थापना मिली है।
देखें आदेश :-

RELATED POSTS
View all