रायपुर। Big Breaking : रायपुर SSP प्रशांत अग्रवाल ने निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के तबादले किये हैं। चार थाना प्रभारी के भी तबादले किये गये हैं। दुर्गेश रावटे को जहां टिकरापारा का थाना प्रभारी बनाया गया है, वहीं लालमन साव को सरस्वती नगर, भेखलाल चंद्राकर को खमतराई, यशवंत प्रताप सिंह को मौदहापारा का टीआई बनाया गया है।
एसपी ने 6 निरीक्षकों और 10 उप निरीक्षकों के तबादले किये हैं, देखिये लिस्ट-