पटना। Political Breaking : बिहार में इस वक्त बड़ा सियासी हलचल जारी है। जदयू की विधायक दल की बैठक 10 बजे हुई। जिसके बाद सत्ता परिवर्तन के फैसले पर मुहर लग गई। भाजपा और जदयू दोनों दलों के विधायक दल की साझा बैठक होगी जिसमें नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना जाएगा. बिहार में इस सियासी उबाल के बीच सभी दलें अपनी-अपनी तैयारी में जुटी रही।
इस बीच भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े शनिवार की देर शाम राजभवन पहुंचे और राज्यपाल डॉ विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की। वहीं जानकारी के अनुसार, सीएम नीतीश कुमार ने भी राज्यपाल से मुलाकात का समय मांगा है। रविवार की सुबह मुख्यमंत्री राजभवन पहुंचे और अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा।