तिरुवनन्तपुरम : Political Drama : कर्णाटक चुनाव के नजदीक आते ही राजनैतिक दलों की विवादित बयान सामने आने लगे है। कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे के जहरीले सांप वाले बयान के बाद राजनैतिक माहौल गर्माया। आज BJP विधायक के बोल बिगड़ गए। बीजेपी विधायक यतनाल ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को विषकन्या कहकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।
Political Drama : हाल ही में राहुल गांधी के ऊपर चल रहे मानहानि मामलें में दोषी करार दिया गया था। जिसके बाद उन्हें सरकारी आवास भी खाली करा दिया गया। जिसके बाद मंच से खरगे के पीएम मोदी के खिलाफ जहरीले सांप वाले बयान ने तूल पकड़ा। BJP ने उनके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत भी दर्ज की थी। अब बीजेपी की तरफ से जारी इस विवादित बयान को लेकर कांग्रेस ने एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है.
बीजेपी विधायक का बयान
यतनाल ने कोप्पल में एक जनसभा के दौरान कहा कि पूरी दुनिया ने पीएम मोदी को माना। अमेरिका ने एक समय उन्हें वीजा देने से मना कर दिया था। बाद में उन्होंने रेड कार्पेट बिछाया और पीएम मोदी का स्वागत किया। खरगे के ‘जहरीला सांप’ वाले बयान का पलटवार करते हुए विधायक ने कहा कि अब वे (खरगे) उनकी (पीएम मोदी की) तुलना सांप से कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वे जहर उगलेंगे. जिस पार्टी में आप (खरगे) नाच रहे हैं, क्या सोनिया गांधी विषकन्या हैं? उन्होंने यह तक कह डाला कि सोनिया ने चीन और पाकिस्तान के साथ उनके एजेंट के रूप में काम किया।