महेंद्र कुमार साहू। Political Drama : लोकसभा चुनाव की जुबानी जंग तेज हो गई है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां लगातार एक दूसरे पर छींटा कसी करते दिख रहे हैं. नेता व्यक्तिगत हमले करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. देश में पहले चरण का चुनाव शांति पूर्ण करा लिया गया है. पहली बार नक्सली चुनाव के दौरान अपनी मांद में ही घुसे रहे है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शांति पूर्ण तरीके से मतदान कराया गया. जिसकी आज खूब चर्चा हो रही है. और वही भारतीय जनता पार्टी इसका सीधा श्रेय लेते दिख रही है.
आज भारतीय जनता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये कांग्रेस पर सीधा हमला बोला है. जिसमे कहा है घोटालों की शय्या पर भूपेश की नैया, चुनाव कैसे पार लगाएंगे घोटालों वाले भैया?… जिसको लोग चर्चा का विषय बनाते दिख जा रहे हैं. इस पोस्ट के साथ एक वीडियो भी अपलोड किया गया है.
वीडियो में भूपेश बघेल का चित्र दिखाते हुये। राजनांदगाव की प्यारे मतदाताओं से आह्वाहन किया जा रहा है. कांग्रेस ने जिसे प्रत्याशी बनाया है. ये वही भूपेश बघेल हैं. जिन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुये। 5 साल तक छत्तीसगढ़ को जमकर लूटा। अत्याचार किया, अन्याय किया और जेहादियों को संरक्षण दिया। छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ियों के विकास के पैसों को अपने दिल्ली दरबार भेजा। शराब में 21 सौ करोड़, 1200 सौ करोड़ रुपये का dmf फण्ड घोटाला किया। 550 करोड़ का कोल घोटाला, 1900 सौ करोड़ रुपये का गौठान घोटाला किया गया. 229 करोड़ रुपये का गोबर घोटाला किया गया. 6000 करोड़ का मुफ्त चावल घोटाला, 600 करोड़ रुपये राशन घोटाला किया। इन घोटालेबाजो को सही मजा चखाने का समय आ गया है.
घोटालों की शय्या पर भूपेश की नैया
चुनाव कैसे पार लगाएंगे घोटालों वाले भैया? pic.twitter.com/a2RI8oV1Wi
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 20, 2024
वहीं कांग्रेस पार्टी भी सोशल मीडिया के जरिये बीजेपी पर हमलावर नजर आ रही है. जिसमें लिखा है- BJP का ग्राफ: साउथ में साफ, नार्थ में हाफ 21 राज्यों की 102 सीटों पर हुए मतदान की ग्राउंड रिपोर्ट में INDIA गठबंधन BJP से बहुत आगे है। जनता सब समझती है, चुप रहती है, लेकिन समय आने पर बड़ा बदलाव करती है। इसी बदलाव की आहट आज के मतदान में सुनाई दे रही है।
BJP का ग्राफ: साउथ में साफ, नार्थ में हाफ
21 राज्यों की 102 सीटों पर हुए मतदान की ग्राउंड रिपोर्ट में INDIA गठबंधन BJP से बहुत आगे है।
जनता सब समझती है, चुप रहती है, लेकिन समय आने पर बड़ा बदलाव करती है। इसी बदलाव की आहट आज के मतदान में सुनाई दे रही है।pic.twitter.com/EOjkHTxnIO
— Congress (@INCIndia) April 19, 2024