रायपुर। Political : हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज छत्तीसगढ़ दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने प्रेसवार्ता को संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कांग्रेस की गारंटी और घोषणाओं पर सवाल उठाया। जयराम ठाकुर ने कहा कि, हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने जो वायदे किए, वो अब भी अधूरे है। कांग्रेस ने हिमाचल में 10 गारंटी की बात की थी। 1500 रुपए महीना हिमाचल की सभी महिलाओं को देने की बात कही थी, कांग्रेस की ये गारंटी अभी तक पूरी नहीं हुई।
Read More : CG Political : कांग्रेस ने पूर्व विधायक योगेश्वर राज सिंह को किया निष्काषित, 6 साल के लिए पार्टी से किया बाहर, जानें वजह
जयराम ठाकुर ने कहा, पांच साल में 5 लाख नौकरी की गारंटी दी गई थी। यानि हर साल 1 लाख नौकरी की बात कही थी, लेकिन अभी तक एक भी नौकरी नहीं मिली। वहीं 10 हजार आउट सोर्स से नौकरी कर रहे लोगों को बाहर कर दिए।
उन्होंने आगे कहा कि, इसी तरह छत्तीसगढ़ में भी पीएम आवास सहित कई योजनाओं को पूरा नहीं किए। प्रधानमंत्री की योजनाओं पर छत्तीसगढ़ सरकार व्यवधान डालती है। 18 लाख लोगों का आवास नहीं बनने दिया. केंद्र आपको मदद कर रहा है लेकिन योजना के साथ प्रधानमंत्री शब्द जुड़ा है इसलिए काम नहीं दिया।