नई दिल्ली। Political : कल देर रात विपक्ष के कुछ नेताओं के आईफोन पर Apple कंपनी की तरफ से अलर्ट भेजा गया है, जिस पर कांग्रेस ने हैकिंग का आरोप लगाया हैं। जिसके बाद देश की सियासत गरमा गई है। विपक्ष के नेता सरकार पर फोन टैपिंग और जासूसी के आरोप लगा रहे हैं। इस मुद्दे पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उन्होंने कहा कि एप्पल का अलर्ट मेरे ऑफिस में सबको मिला है। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा।
Political : राहुल गांधी ने कहा कि हमें टैपिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता, हम डरने वाले नहीं हैं। लेकिन यह काम किसी अपराध से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि एक पुरानी कहानी है, बहुत सालों पहले हिंदुस्तान में एक राजा हुआ करता था। उसके खिलाफ सारे लोग खड़े हो गए थे। पूरी जनता, सारा का सारा विपक्ष उसके ऊपर आक्रमण कर रहा था और उनके ऊपर जितना भी आक्रमण करो कुछ होता नहीं था। तो कुछ साल बात जो विपक्ष के लोग एक ऋषि के पास गए। तो ऋषि ने कहा कि यह जो राजा है, इसकी आत्मा इसके अंदर नहीं है। इसकी आत्मा वहां पर एक छोटा सा घर है, उस घर के अंदर एक पिंजरे में तोता बैठा है। इसकी जो आत्मा है उस तोते में के अंदर है। उस तोते को आप जाकर पकड़ लीजिए राजा खत्म हो जाएगा।
Political : राहुल गांधी इस कहानी को पीएम मोदी से जोड़कर कहते हैं कि इसी तरह पीएम मोदी के पास भी एक तोता है। पीएम मोदी का तोता अडानी जी हैं। प्रधानमंत्री की आत्मा अडानी में बसती है। पहले यह कहा जाता था कि सरकार में नंबर 1 पर पीएम मोदी और नंबर दो पर अमित शाह हैं। अब तस्वीर बदल गई है, सरकार में नंबर 1 पर अडानी, नंबर 2 पर पीएम मोदी और तीसरे नंबर पर अमित शाह हैं। जनता इस सच को समझ जाएगी कि पीएम मोदी को नौकरी देने वाला कौन हैं। कृषि क्षेत्र, इंफ्रास्ट्रक्चर को पूरी तरह से बेच दिया गया है, आखिर सरकार किसी प्रभाव में नहीं है तो उसने ऐसा काम क्यों किया? देश की संपत्ति को बेचा जा रहा है, देश के युवाओं का नुकसान हो रहा है।
पुराने समय में एक राजा था, जिसकी आत्मा एक तोते में बसती थी।
उसी तरह नरेंद्र मोदी जी की आत्मा अडानी के अंदर बसती है।
यह बात विपक्ष को पता चल चुकी है।
इसलिए अडानी को हमने ऐसा घेरा है कि वो बचकर नहीं निकल सकते।
: @RahulGandhi जी pic.twitter.com/8eKyCzfCy8
— Congress (@INCIndia) October 31, 2023