Live Khabar 24x7

Political News : 8वीं बार विधायक बनने के बाद गरजे बृजमोहन अग्रवाल, बोले- बैक डेट में साइन ना करें अधिकारी, नहीं तो इसके परिणाम के लिए हो जाए तैयार

December 8, 2023 | by livekhabar24x7.com

रायपुर। Political News : पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बाद रायपुर दक्षिण से 8 वीं बार विधायक बने पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भी बैकडेट में साइन करने के मुद्दे को उठाया हैं। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, हमने सभी अधिकारीयों को चेतावनी दी हैं कि बैक डेट में किसी भी तरह के पेमेंट ना करें। नहीं तो उन्हें आने वाले समय में इसके परिणाम के लिए तैयार रहना चाहिए।

अवैध कब्जे पर हो रही बुलडोजर की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भी शासन-प्रशासन के दुरुपयोग कर अपने कमाई का धंधा बना लिया था उनपर पर कार्रवाई तो होगी ही। हमारा उद्देश्य प्रदेश में कानून का राज स्थापित करना हैं। जिन लोगों ने गलत काम किया हैं उसके ऊपर निश्चित कार्रवाई होगी। और ये कार्रवाई लगातार चलती रहेगी। प्रदेश में बीते 5 साल में उपजे गुंडागर्दी, वसुलीबाज और अत्याचारियों के दबदबे को भाजपा सरकार दबाने का काम करेगी।

Read More : Political News : अब भूपेश बघेल ने भी EVM के बारे में कह दी ये बड़ी बात… बुलडोजर कार्रवाई पर भी किया कटाक्ष…

इससे पहले छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक मतों से आठवीं बार जीत दर्ज करने के बाद बृजमोहन अग्रवाल गुरूवार को अपने पहले सार्वजनिक आयोजन में शामिल हुए। उन्होंने रायपुर पुष्टिकर समाज के पुरानी बस्ती में निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का विधवत पूजन कर शुभारंभ किया। इस दौरान सनातन धर्म का अपमान करने वालों पर फिर गरजते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सनातन का अपमान करने वालों को प्रदेश की जनता ने माकूल जवाब दिया हैं। अब राजधानी सहित प्रदेश में कानून का राज चलेगा गुंडे, बदमाशों की खैर नहीं। इससे पहले उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी रामसुन्दर दास का आशीर्वाद भी लिया।

कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय बुलडोजर, बुलडोजर के नारे लगाने लगे जिस पर बृजमोहन ने कहा कि चल रहा हैं ना बुलडोजर ? ठीक हैं न रफ़्तार ? जनता ने समर्थन में दोनों हाथ उठाकर समर्थन किया तो बृजमोहन ने कहा कि चलते रहेगा बुलडोजर अवैध निर्माण पर, अवैध कार्यों पर। प्रदेश में फिर विकास रफ़्तार पकड़ेगा।

RELATED POSTS

View all

view all