Live Khabar 24x7

Political News : कांग्रेस की बड़ी बैठक आज, कुमारी सैलजा और PCC चीफ लेंगे मोर्चा-प्रकोष्ठों की मीटिंग, देंगे कई निर्देश

June 27, 2023 | by livekhabar24x7.com

Loksabha Election 2024

रायपुर। Political News : कांग्रेस की आज बड़ी बैठक प्रभारी कुमारी सैलजा लेेगी। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की मौजूदगी में होने वाली इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। सुबह 10 बजे से होने वाली राजीव भवन में इस बैठक में मोर्चा-संगठन, प्रकोष्ठ-विभाग के प्रदेश अध्यक्षों को बुलाया गया है। माना जा रहा है कि सभी को आज की बैठक में चुनाव को लेकर अहम निर्देश दिया जायेगा।

इससे पहले कल बस्तर से बूथ चलो अभियान की शुरुआत हुई। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में हुई इस अभियान के जरिये ना केवल बूथ स्तर पर कांग्रेसियों को रीचार्ज करने की कवायद होगी, बल्कि बूथों को मजबूत भी किया जायेगा। कांग्रेस बस्तर की 12 में से 12 सीटों पर जीत का परचम लहराने की तैयारी में है।

Read More 

Political News : विपक्षी दलों के महाबैठक पर अमित शाह ने साधा निशाना, बोले- पटना में चला फोटो सेशन, कुछ भी कर ले जीत हमारी ही होगी

कांग्रेस का बूथ चलो अभियान का शुभारंभ बस्तर संभाग से शुरू हुआ। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा कांकेर विधानसभा के नवागांव, गोविंदगढ़ के बूथों पर तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भानुप्रतापपुर विधानसभा के चारामा बूथ पर बूथ पदाधिकारियों की मीटिंग लेकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर प्रभारी कुमारी सैलजा एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम बूथ कमेटी के पदाधिकारियों से पूरी एकजुटता से कांग्रेस की विचारधारा एवं कांग्रेस सरकार के कामों को जन-जन तक ले जाने एवं आने वाले चुनाव में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लिया।

RELATED POSTS

View all

view all