Political News : CM भूपेश बघेल ने BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा पर साधा निशाना, बोले – उन्हें, खुद BJP गंभीरता से नहीं लेती…

Spread the love

रायपुर। Political News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने नफरत के शहर में मोहब्बत की दुकान खोलने वाला बयान दिया था। उन्होंने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था और इस बयाना का भी जिक्र किया था। जिसे लेकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा था।

अब इस मामलें में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हो चुके है। सीएम बघेल ने अध्यक्ष जेपी नड्डा पर निशाना साधा है। सीएम बघेल ने कहा कि जेपी नड्डा को खुद BJP गंभीरता से नहीं लेती और उनके बयान को हम भी गंभीरता से नहीं लेते हैं।

JP नड्डा का बयान

दरअसल, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि, ‘जब-जब भारत के नेतृत्व का लोहा लोग मानते हैं तब-तब राहुल गांधी को समस्या हो जाती है। राहुल गांधी कहते हैं कि वह मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं, लेकिन आप नफरत का मेगा शॉपिंग मॉल खोलकर बैठे हैं।’

CM बघेल का पलटवार

सीएम भूपेश बघेल ने जेपी नड्डा के इस बयान का पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, ‘जेपी नड्डा को खुद BJP गंभीरता से नहीं लेती और उनके बयान को हम भी गंभीरता से नहीं लेते हैं। जब से वो अध्यक्ष बने हैं, उन्होंने अपनी पार्टी को अपने ही प्रदेश में हरा दिया है। राहुल गांधी ने तो नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली है, जब तक दो समाज, दो धर्म के लोग नहीं लड़ेंगे तब तक भाजपा का स्वार्थ सिद्ध नहीं होता है।’

बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में भाजपा के सीनियर लीडर्स का छत्तीसगढ़ दौरा आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा। छत्तीसगढ़ में पकड़ मजबूत करने के लिए अमित शाह छत्तीसगढ़ आएंगे। वहीं जेपी नड्डा भी छत्तीसगढ़ दौरे पर होंगे।


Spread the love