रायपुर। Political News : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अमित जोगी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। इस मुलाकात की तस्वीर आज अमित जोगी ने सोशल मीडिया में शेयर की है। अमित ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया है। वहीं इस मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में जेसीसीजे का भाजपा में विलय की होने की चर्चा तेज हैं।
Read More : Political news : कांग्रेस को लगा एक और झटका, दिलीप षड़ंगी ने दिया पार्टी से इस्तीफा
बता दें कि इस बार के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अमित जोगी की पार्टी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। पार्टी के हिस्से एक भी सीट नहीं आई। अमित जोगी खुद पाटन सीट से तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़े थे, लेकिन वे जमानत भी नहीं बचा पाए हैं। 2018 में पार्टी के 5 एमएलए थे, इस बार उनका एक भी प्रत्याशी चुनाव नहीं जीता है, पार्टी का वोट शेयर भी घट गया है।