रांची। Political News : जमीन घोटाला मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की परेशानी कम होती नजर नहीं आ रही है। ईडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद झारखंड में सियासी हलचल बढ़ी हुई है। इसी बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बापू वाटिका पहुंचे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। बाद में मुख्यमंत्री आवास पर सत्ता पक्ष के मंत्री और विधायकों के साथ बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं। रांची में मुख्यमंत्री आवास, राजभवन व ईडी कार्यालय से 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू है।
Read More : CG Police Transfer : पुलिस महकमें में फेरबदल, 3 TI हुए इधर से उधर, SP ने आदेश किया जारी
हेमंत सोरेन की पत्नी भी मीटिंग में
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, विधायक दल की मीटिंग में हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद हैं. बता दें कि भाजपा के नेता निशिकांत दुबे कह चुके हैं कि हेमंत सोरेन अपनी पत्नी को झारखंड का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं.
13 घंटे तक सोरेन का इंतजार हुआ
गौरतलब है कि सीएम सोरेन 27 जनवरी को रांची से दिल्ली पहुंचे थे. जमीन घोटाले में जांच कर रही ED ने 29 से 31 जनवरी के बीच हेमंत से पूछताछ का समय मांगा. 29 जनवरी को ईडी की टीम उनके उनके दिल्ली स्थित आवास शांति निकेतन पर पहुंची. लेकिन इस दौरान सोरेन घर में मौजूद नहीं थे. 13 घंटे तक ईडी की टीम सोरेन का इंतजार करती रही. इस दौरान ईडी ने सोरेन के घर से BMW कार, 36 लाख रुपये और कुछ जरूरी दस्तावेज जब्त किए.