Political News : रेणुका सिंह ने जेपी नड्डा से की मुलाकात, जानें कब खत्म होगा नए CM चेहरे का सस्पेंस?
December 7, 2023 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। Political News : भरतपुर-सोनहत सीट से विधायक का चुनाव जीतने वालीं रेणुका सिंह आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंची। दोनों नेताओं के बीच करीब 30 मिनट तक मुलाकात चली। सीएम फेस को लेकर अभी तक ऐलान नहीं हुआ है। बता दें कि रेणुका सिंह का नाम छत्तीसगढ़ के सीएम पद के दावेदारों में लिया जा रहा है। इस बीच ये मुलाकात हो रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ के नए सीएम का नाम लगभग तय कर लिया गया है। बीजेपी प्रभारी ओम माथुर, नितिन नबीन के साथ शुक्रवार को बीजेपी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक रायपुर आ सकते हैं। रायपुर में ये पर्यवेक्षक विधायकों से रायशुमारी करेंगे, इसके बाद नाम का ऐलान कर दिया जाएगा।
RELATED POSTS
View all