Political News : आदित्य ठाकरे ने प्रियंका की सुंदरता देख भेजा राज्यसभा, विवादित टिप्पणी के बाद सिरसाट को सांसद ने बताया गद्दार

Spread the love

मुंबई। Political News : शिंदे गुट के विधायक संजय शिरसात ने दावा किया कि आदित्य ठाकरे ने प्रियंका चतुर्वेदी की सुंदरता के कारण राज्यसभा भेजा था। शिरसाट ने कहा था कि उद्धव गुट के पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे ने उन्हें यह बात बताई थी।

इस विवादित बयान के बाद उद्धव ठाकरे नेतृत्व वाली शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने शिरसाट की कड़ी आलोचना की हैं। चतुर्वेदी ने रविवार को शिरसाट (Sanjay Shirsat) की आलोचना करते हुए उन्हें गद्दार बताया और कहा कि उन्होंने अपनी आत्मा और जमीर बेच दिया है।

प्रियंका चतुर्वेदी ने दी कड़ी समझाइश

Political News : सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘‘मुझे यह बताने के लिए किसी गद्दार की जरूरत नहीं है कि मैं कैसी दिखती हूं और मैं जहां हूं, वहां क्यों हूं।’’ चतुर्वेदी ने कहा कि शिरसाट ने अपने इस बयान के जरिये राजनीति और महिलाओं को लेकर अपनी खराब मानसिकता का प्रदर्शन किया है। वहीं, आदित्य ठाकरे ने संवाददाताओं से कहा कि शिरसाट का दिमाग खराब हो गया है और उन्हें अपनी हैसियत का एहसास हो गया है।

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि ऐसी मानसिकता वाले लोग राजनीति में कैसे टिके हुए हैं। प्रियंका चतुर्वेदी कांग्रेस छोड़ने के बाद 2019 में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गई थीं। कांग्रेस में उन्होंने पार्टी की एक राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में कार्य किया था।

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *