रायपुर। Political War : जैसे-जैसे छत्तीसगढ़ विधानसभा की तारीख नजदीक आते जा रही हैं वैसे-वैसे वार-पलटवार का दौर तेज होते जा रहा हैं। दोनों ही प्रमुख पार्टी बहुमत का दावा कर रहे है। वहीं केंद्रीय और राष्ट्रिय नेताओं का छत्तीसगढ़ आने का सिलसिला तेज हो गया हैं। आज पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद छत्तीसगढ़ दौरे पर है। इस बीच उन्होंने आज सीएम बघेल पर पलटवार किया हैं।
CG Political War : अरुण साव के बयान पर CM बघेल का पलटवार, बोले – एक झूठ को सौ बार बोलो तो सच लगता है
बता दे कि सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर के गांधी मैेदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला। सीएम ने कहा कि भाजपा अपना हथियार ईडी के रूप में करती है वही प्रदेश के गलियों में जितने कुत्ते-बिल्ली नही घूमते उतने ईडी वाले घूम रहे है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, सामान्यत: एक मुख्यमंत्री से ऐसी भाषा की अपेक्षा नहीं की जाती है। ईडी से उन्हें परेशानी होती है तो भ्रष्टाचार मत कीजिए, लूट मत कीजिए। अब लूट भी करेंगे और कार्रवाई न हो, ऐसा नहीं होगा।
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, "… सामान्यत: एक मुख्यमंत्री से ऐसी भाषा की अपेक्षा नहीं की जाती है… ED से उन्हें(भूपेश बघेल) परेशानी होती है तो भ्रष्टाचार मत कीजिए, लूट मत कीजिए। अब लूट भी करेंगे और कार्रवाई न… pic.twitter.com/ZjInn9MIa1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 27, 2023