Port Blair Renamed : पोर्ट ब्लेयर अब ‘श्री विजय पुरम’ के नाम से जाना जायेगा, मोदी सरकार का बड़ा फैसला

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

नई दिल्ली। Port Blair Renamed : केंद्र सरकार ने शुक्रवार को अंडमान निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर के नाम को लेकर बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर पोर्ट ब्लेयर के नए नाम का ऐलान कर दिया। अब पोर्ट ब्लेयर को ‘श्री विजय पुरम’ के नाम से जाना जाएगा। अमित शाह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी विजन के तहत देश को औपनिवेशिक पहचान से मुक्त करने के लिए हमने पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर श्री विजय पुरम करने का निर्णय लिया है। अब गुलामी का एक और निशान मिटा दिया गया है।

गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि यह द्वीप नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी द्वारा सबसे पहले तिरंगा फहराने से लेकर सेलुलर जेल में वीर सावरकर और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा मां भारती की स्वाधीनता के लिए संघर्ष का स्थान भी है।

 


Spread the love