PPC चीफ दीपक बैज ने साय सरकार पर साधा निशाना, धान खरीदी को लेकर कह दी ये बड़ी बात…

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। किसान 1 नवंबर से धान बेचना चाह रहे हैं, रकबा बढ़ा है लेकिन धान खरीदी की अवधि कम करना यह निर्णय क्यों ली गई? क्या सरकार की नियत में खोट है..? केंद्र ने समर्थन मूल्य बढ़ाया है, सरकार को 3217 रुपए में किसानों का धान खरीदना चाहिए, पिछले सरकार की शेष चौथी किस्त दिवाली पर जारी करना चाहिए। यह बात PCC चीफ दीपक बैज ने राजधानी रायपुर में प्रेस वार्ता के दौरान कही हैं।

इसके आलावा उन्होने साय सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने हसदेव जंगल की कटाई पर कहा कि, यह सरकार का दोहरा चरित्र है, एक तरफ मां के नाम पर एक पेड़ लगवाओं और बाप के नाम पर लाखों पेड़ कटवा दो। वहीं कवर्धा लोहारीडीह मामले कहा कि, इस घटना को लेकर कांग्रेस 21 अक्टूबर को बड़ा प्रदर्शन करेगी। गृह मंत्री विजय शर्मा के कार्यालय का घेराव करेंगे।


Spread the love