प्रधानमंत्री मोदी ने फहराया तिरंगा झंडा, परेड की ली सलामी, देश के नाम दे रहे संबोधन
August 15, 2024 | by Nitesh Sharma

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लगातार 11वीं बार लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया है. इस खास मौके पर पक्ष-विपक्ष के नेताओं समेत 6 हजार खास मेहमान भी मौजूद हैं. अब पीएम मोदी राष्ट्र के नाम संबोधन दे रहे हैं.
उन्होंने कहा, मेरे देश के युवाओं का इरादा अब धीरे-धीरे चलने का नहीं है. मेरे देश का युवा अब छलांग मारने के मूड में हैं. वह छलांग मारकर सिद्धियों को हासिल करना चाहते हैं. यह भारत का गोल्डन एरा है. यह स्वर्णिम कालखंड है. हमें यह मौका हाथ से जाने नहीं देना है.
उन्होंने कहा, पिछले 10 सालों में 10 करोड़ महिलाएं महिला स्वयं सहायता समूहों से जुड़ीं. 10 करोड़ महिलाएं आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनीं. जब महिलाएं आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो जाती हैं तो वे घर में फैसले लेने के सिस्टम का हिस्सा बन जाती हैं, जिससे सामाज में बदलाव आता है. अब तक देश में स्वयं सहायता समूहों को 9 लाख करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं.
देशवासियों से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आज वो शुभ घड़ी है जब हम देश की आज़ादी के लिए मर मिटने वाले, अपना जीवन समर्पित करने वाले आज़ादी के दीवानों को नमन करने का ये पर्व है. ये देश उनका ऋणी है. ऐसे हर देशवासी के प्रति हम अपना श्रद्धा भाव व्यक्त करते हैं.’स्वतंत्रता दिवस संबोधन में PM मोदी ने आगे कहा, ‘इस वर्ष और पिछले कई वर्षों से प्राकृतिक आपदा के कारण हमारी चिंता बढ़ती चली जा रही है. प्राकृतिक आपदा में अनेक लोगों ने अपने परिवार जन खोए हैं, संपत्ति खोई है. मैं आज उन सब के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि ये देश इस संकट की घड़ी में उनके साथ खड़ा है.’
RELATED POSTS
View all