प्राचार्य पर गिरी निलंबित की गाज, 50 लाख रुपए गबन करने के लगे आरोप, राज्य शासन ने दिए जांच के निर्देश
November 20, 2024 | by Nitesh Sharma

रायपुर। कवर्धा पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य को निलंबित कर दिया गया है। प्राचार्य पर जनभागीदारी मद से लाखों रुपये का गबन करने का आरोप है। साथ ही उच्च शिक्षा विभाग ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए है।
जानकारी के मुताबिक कवर्धा पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ बीएस चौहान पर जनभागीदारी मद का 50 लाख से ज्यादा गबर करने और अनियमितता का आरोप लगा है. प्राचार्य के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था. लाखों रूपये की गबन मामले में प्रभारी प्राचार्य डॉ बीएस चौहान के खिलाफ छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1965 और 1966 के तहत कार्यवाही करते हुए उन्हें निलंबन कर दिया गया है। वही इस पूरे मामले की जाँच के लिए राज्य शासन और उच्च शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिया है।
RELATED POSTS
View all