Priyanka Gandhi CG Visit : छत्तीसगढ़ में होगी जाति जनगणना, प्रियंका गांधी ने किया ऐलान, PM मोदी को लेकर कही ये बात…

Spread the love

Priyanka Gandhi CG Visit : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज छत्तीसगढ़ पहुंचीं। यहां के कांकेर में उन्होंने जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि अगर छत्तीसगढ़ में फिर से उनकी पार्टी यानी कांग्रेस की सरकार बनती है, तो बिहार की तरह इस राज्य में भी जाति आधारित जनगणना कराएगी। इसके आलावा उन्होंने सरकार बनने पर गरीबों के लिए 10 लाख मकान बनाने का भी वादा किया।

प्रियंका गांधी ने कहा कि केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार अमीर लोगों के लिए है। उसे गरीबों एवं मध्यम वर्ग की कोई चिंता नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि यह उनकी गारंटी है (वह जो भी वादा करते हैं, उसे पूरा करते हैं) लेकिन हर नागरिक के बैंक खाते में 15 लाख रुपए जमा करने और करोड़ों रोजगार पैदा करने की मोदी की गारंटी का क्या हुआ? जब भी कोई सवाल पूछा जाता है, तो मोदी जी एक नई गारंटी दे देते हैं। उनकी गारंटी खोखली गारंटी है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *