जगदलपुर पहुंची Priyanka Gandhi, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया आत्मीय स्वागत…

Spread the love

जगदलपुर। ‘भरोसे का सम्मेलन’ में शामिल होने विशिष्ठ अतिथि प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) जगदलपुर पहुंच गई हैं। यहां के दन्तेश्वरी एयरपोर्ट में CM भूपेश बघेल के साथ-साथ छत्तीसगढ़ शासन के कई मत्रियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, सांसद राजीव शुक्ला और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलेजा, मंत्री टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू समेत कई विधायक मौजूद थे.

 

भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने से पहेल भूपेश बघेल और विशिष्ट अतिथि प्रियंका गांधी ने जगदलपुर में लालबाग मैदान के समीप स्थित डॉ.अम्बेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके साथ ही नेहरु स्मृति मंच स्थल में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर भी श्रद्धासुमन अर्पित किए। साथ ही ऐतिहासिक पंडित नेहरू स्मृति मंच का अवलोकन किया।

Read More : जगदलपुर पहुंची Priyanka Gandhi, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया आत्मीय स्वागत…

इस मंच का निर्माण उस स्थल पर किया गया है जहां से देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने तृतीय राष्ट्रीय आदिवासी सम्मेलन को संबोधित किया था। 13 मार्च 1955 को आयोजित इस सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर पंडित नेहरू यहां आए थे। यहां लगाए गए पांच शिलालेखों में नेहरू जी के जीवन से संबंधित जानकारी का भी अवलोकन अतिथियों द्वारा किया गया।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

LIvekhabhar | Chhattisgarh News LIvekhabhar | Chhattisgarh News

CM करेंगे “आदिवासी परब सम्मान निधि योजना” का शुभारम्भ

मुख्यमंत्री बघेल महिला सम्मेलन में आदिवासियों के तीज त्योहारों की संस्कृति एवं परंपरा को संरक्षित करने के उद्देश्य ‘मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना‘ का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत अनुसूचित क्षेत्रों की ग्राम पंचायत को प्रतिवर्ष 10,000 रुपए की अनुदान राशि दो किस्तों में दी जाएगी।

मुख्यमंत्री बघेल सम्मेलन के दौरान क्षेत्र के विकास के लिए लगभग 129 करोड़ के 49 विकास कार्यों की सौगत देंगे। मुख्यमंत्री इनमें से 62 करोड़ 29 लाख 47 हजार के 15 विकास कार्यों का लोकार्पण और 66 करोड़ 70 लाख से अधिक राशि के 34 विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। सम्मेलन में मुख्यमंत्री विभिन्न विभागों की योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे और योजनाओं के हितग्राहियों को चेक तथा सामग्री का वितरण भी करेंगे।

 


Spread the love