रायपुर। Priyanka Gandhi कांग्रेस के वरिष्ठ नेत्री व पार्टी महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा 13 अप्रैल को बस्तर दौरे पर आ रही हैं. प्रियंका गाँधी बस्तर में महिला सम्मलेन को सम्बोधित करेंगी। जिसमें महिलाओं को 2023 विधानसभ चुनाव के लिए तैयार किया जायेगा। दौरे की जानकारी मिलते ही बस्तर कांग्रेस कमिटी तैयारी में जुट गई है.
जानकारी की माने तो 12 अप्रैल को प्रियंका गांधी बस्तर पहुंचेंगी। जहां 13 अप्रैल को शहर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगी।
Read MOre : BSNL Recharge Plans : BSNL 107 रुपये देने जा रही 40 दिनों की वैलेडिटी…
Priyanka Gandhi के बस्तर प्रवास को लेकर खुद तैयारियों की कमान मुख्यमंत्री ने अपने हाथों ले रखी है, इसलिए शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी बस्तर पहुंचेंगे. यहां कांग्रेसी नेताओं के साथ बस्तर संभाग के सभी 12 विधायकों के साथ बैठक करेंगे. साथ ही आयोजन स्थलों का भी दौरा करेंगे.
Priyanka Gandhi विधानसभा चुनाव से पहले प्रियंका गांधी के बस्तर दौरे को लेकर कांग्रेसी तैयारियों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते इस वजह से खुद मुख्यमंत्री प्रियंका गांधी के प्रवास को लेकर तैयारियों का जायजा लेने 7 अप्रैल को बस्तर पहुंच रहे हैं, इधर पहली बार प्रियंका गांधी के बस्तर प्रवास को लेकर स्थानीय कांग्रेसी नेताओं में भी काफी उत्साह नजर आ रहा है.
दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया था, जिसमें राहुल गांधी को 11 अप्रैल को रायपुर और प्रियंका गांधी को 12 अप्रैल को बस्तर आने के लिए न्योता दिया था, जिसमें प्रियंका गांधी के बस्तर दौरे को लेकर लगभग कार्यक्रम तय हो चुका है.