MDH व एवरेस्ट की बढ़ी मुश्किलें, कुछ प्रोडक्ट पर लगी ‘बैन’

Spread the love

नई दिल्ली . आप लोगों के रसोई का जायका बढ़ाने वाली कम्पनी MDH व एवरेस्ट की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही है. इन कंपनियों के कुछ मसालों पर सिंगापुर-हॉन्ग कॉन्ग में बैन लगा दी गई है. इसके बाद देश में बिकने वाली कुछ कंपनियों पर अब गाज गिरते दिख रही है. प्रतिबन्ध के बाद बेचने व खरीदने वालों को भी आगाह किया जा रहा है.

Read More : Share Market : शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स में 370 अंक का उछाल,निफ्टी 21,700 के पार  MDH  

सरकार ने दूसरी कंपनियों के भी गुणवत्ता जाँच के आदेश दे दिये हैं. भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग की भारतीय कंपनी के मसालों पर एक साथ प्रतिबंध लगा दिया है. अब एफएसएसएआई बाजार से एमडीएच और एवरेस्ट सहित सभी ब्रांड के मसालों के नमूने लिये जा रहे हैं. दरअसल इन मसालों में स्वीकार्य सीमा से अधिक कीटनाशक ‘एथिलीन ऑक्साइड’ पाए जाने का दावा किया गया है.


Spread the love