आबकारी विभाग रायपुर की कार्यवाही, दिल्ली और पंजाब की मदिरा सहित 190 लीटर अवैध शराब जब्त
May 6, 2024 | by Nitesh Sharma

रायपुर। रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह के निर्देश तथा उपायुक्त आबकारी जिला रायपुर विकास गोस्वामी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग जिला रायपुर द्वारा रेलवे पुलिस बल के सहयोग से रायपुर रेलवे स्टेशन से दिल्ली एवं पंजाब प्रान्त की प्रीमियम विदेशी मदिरा सहित कई अन्य स्थानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए कुल 190.54 लीटर अवैध मदिरा जब्त। 03 आरोपियों के विरुद्व कार्यवाही कर भेजा गया जेल।

आबकारी अधिकारियो में सहायक जिला आबकारी अधिकारी जेबा खान टेकबहादुर कुर्रे ,रविशंकर पैकरा ,आबकारी उपनिरीक्षक नीलम स्वर्णकार ,प्रकाश देशमुख द्वारा – कार्यवाही की गई lसंयुक्त कार्यवाही मे रेलवे उप निरीक्षक ए.जेड.चौधरी, मुख्य आरक्षक पी.के.मेश्राम , वी.सी.बंजारे,आरक्षक देवेश सिंह,आबकारी आरक्षक रविन्द्र देवांगन, का विशेष योगदान रहा।
RELATED POSTS
View all