PRSU Exam 2024 : पीआरएसयू ने जारी की वार्षिक परीक्षाओं की समय सारणी, इस बार 2 पाली में होंगी परीक्षाएं,

Spread the love

 

रायपुर। PRSU Exam 2024 : पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की शिक्षा सत्र 2023-24 की वार्षिक परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। इस बार सेमेस्टर परीक्षाएं 5 मार्च से 18 मई तक आयोजित की जाएगी। पहली बार ऐसा होगा जब विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं दो पालियों में होने जा रही है। पहली पाली में परीक्षाएं सुबह आठ बजे से और दूसरी पाली में दोपहर एक बजे से शुरू होगी। इससे पहले परीक्षाएं तीन पालियों में होती थीं।

बता दें कि पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाओं के लिए पिछले दिनों आवेदन मंगवाए गए थे। इस बार लगभग एक लाख 35 हजार छात्रों ने आवेदन किया है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी समय-सारिणी के अनुसार बीए की परीक्षा पांच मार्च से शुरू होकर 16 मई तक चलेगी। वहीं बीएससी का पेपर पांच मार्च से शुरू होकर 15 मई तक होगा। अन्य परीक्षा बीकाम पांच मार्च से 29 अप्रैल, बीसीए की परीक्षाएं पांच मार्च से 25 अप्रैल तक होंगी। बीए, बीएससी की परीक्षाएं दो महीने से ज्यादा दिनों तक चलेंगी।

इसी तरह एमए हिंदी की परीक्षा 15 अप्रैल से आठ मई तक, एमए अंग्रेजी 10 अप्रैल से एक मई तक, एमए राजनीति विज्ञान 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक होंगी। इसी तरह एमए इतिहास 15 अप्रैल से सात मई तक, एमए अर्थशास्त्र 10 अप्रैल से एक मई तक और एमकाम 15 अप्रैल से 18 मई तक होगी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *