PS-2 BOC : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर चियान विक्रम और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 की फिल्म को रिलीज हुए 3 दिन पूरे हो गए है। फिल्म ने पहले दो दिन में बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है। 28 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म ने तीन दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जहां करीब 80 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
इसके आलावा इंटरनेट पर मिली जानकारी के अनुसार वर्ल्डवाइड फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड में 150 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय, कार्ति, जयम रवि और तृष्णा कृष्णन की यह फिल्म चोल राजवंश की कहानी पर आधारित है। लेकिन फिल्म हिंदी कलेक्शन में उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई हैं।
फिल्म ने ओपनिंग डे पर देश में 24 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। मूल रूप से तमिल में बनी यह फिल्म हिंदी, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज हुई है। हालांकि, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को तमिल के अलावा दूसरी भाषाओं में बहुत ज्यादा रेस्पॉन्स नहीं मिला है।
रिलीज के दूसरे दिन इस फिल्म ने शनिवार को 26.2 करोड़ रुपये का कुल कारोबार किया था। जबकि रविवार को तीसरे दिन इसने 29.14 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह तीन दिनों के पहले वीकेंड में फिल्म ने 79.34 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है।
‘Ponniyin Selvan 2 को हिंदी भाषी क्षेत्रों में उम्मीद के अनुसार रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। पहले दिन फिल्म ने हिंदी बेल्ट में 1.7 करोड़ का बिजनेस किया था, वहीं दूसरे दिन फिल्म ने हिंदी बेल्ट में 2.3 करोड़ का बिजनेस किया। तीसरे दिन भी फिल्म ने औसत कमाई की हैं।