Pt. Pradeep Mishra Bhilai Live : भिलाई में पं प्रदीप मिश्रा की कथा का पहला दिन, बड़ी संख्या में पहुंच रहे लोग, देखें Video

Spread the love

 

 

भिलाई। Pt. Pradeep Mishra Bhilai Live : अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा भिलाई पहुंचे चुकें है। लोगों ने उनके आगमन पर भव्य स्वागत किया। मंगलवार से टाउनशिप में पंडित प्रदीप मिश्रा, शिव महापुराण सुनाएंगे। इसे लेकर भव्य तैयारी की गई है। यंती स्टेडियम के करीब बड़ा डोम शेड बन चुका है। इसके सामने टेंट भी लगाया गया है। खाली मैदान को सुरक्षा के लिहाज से घेरा गया है।

Pt. Pradeep Mishra Bhilai Live : उनके सुनने के लिए लोग बड़ी संख्या में सोमवार को ही पहुंच गए थे। आज भी उन्हें सुनने के लिए दूर दूर से लोग पहुंच रहे है। बात दें कि इससे पहले वह रायपुर के गुढ़ियारी में कथावाचन की प्रस्तुति दे चुके है। जहां लोगों की इतनी भीड़ हो गई थी कि उन्हें लोगों को टीवी से देखने और सुनने का अनुरोध भी करना पड़ गया था।

https://www.youtube.com/live/yLC7M_3D8LE?feature=share

 

 


Spread the love