PUBG Return : लौट आई खुशियां, BGMI ने किया ऑफिशियल कमबैक, नए वर्जन में होगा टाइम लिमिट
May 30, 2023 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। PUBG Return : PUBG के चाहने वालों के लिए गुड न्यूज है। 10 महीने के लगे बैन के बाद फाइनली Krafton के Battlegrounds Mobile India ने भारत में ऑफिशियली कमबैक किया है। अब आप आसनी से ऐप स्टोर से BGMI V2.5 को डाउनलोड कर सकते है।
इस नए वर्जन में कई सारी फीचर्स जोड़े गए है। अब सरकार से अनुमति मिलने और कई बदलावों के बाद गेम रीलॉन्च हुआ है और 90 दिनों बाद तय होगा कि गेम आगे भी उपलब्ध रहेगा या नहीं।
टाइम लिमिट
BGMI कई बदलाव के साथ जरूर लौटा है, मगर कुछ लिमिटेशन के साथ। बैन करते वक्त कई समस्याओं को पहचाना भी गया था। जिसपर अब कंट्रोल भी किया गया है। 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों लिए सीमित समय तय किया गया है। ये बच्चे उस लिमिटेड टाइम के बाद, गेम नहीं खेल पाएंगे. Kraftons का कहना है कि जिम्मेदार गेमिंग प्रैक्टिस को बढ़ावा देने के लिए। 18 साल से कम उम्र के यूजर्स के लिए प्लेटाइम तीन घंटे का होगा, जबकि बाकी खिलाड़ियों के लिए प्ले टाइम प्रतिदिन छह घंटे होगा। इसके अलावा, नाबालिगों के लिए माता-पिता का वेरिफिकेशन खेल का हिस्सा बना रहेगा।
अब नजर नहीं आएगा ब्लड
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरा बदलाव ये है कि गेम से ब्लड को रिमूव किया जाएगा। बैन होने से पहले इस गेम के दौरान गोली मारने पर खून दिखाया जाता था। ऐसे में यह कई लोगों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। BGMI 2.5 वर्जन में नया मैप लॉन्च किया है, जिसका नाम Nusa है। यह 1×1 map है और ट्रॉपिकल जोन में मौजूद है। यह एक miniature मैप होगा, जो स्क्रीन एक कॉर्नर पर नजर आएगा। मैप्स को भी लिमिटेड टाइम के लिए यूज किया जा सकेगा।
इसके अलावा मैप्स में कई नए फीचर्स को शामिल किया है, जिसमें नई जिपलाइन और ऐलेवेटर्स शामिल हैं. यह एलिवेटर्स आइलैंड पर क्विक ट्रांस्पोर्टेशन के लिए है. मैप्स में Super Recall फीचर, New weapons और नए व्हीकल को शामिल किया है.
Krafton ने न्यू इन गेम इवेंट को पेश किया है, जो BGMI 2.5 वर्जन में देखने को मिलेंगे. इवेंट्स में Underworld Unleashed, Race To The Top In Battlegrounds, Hot Drop Into The Battlegrounds, Gameplay Glory जैसे नाम शामिल किए हैं. अपडेट में नई प्रीमियम स्किन का भी इस्तेमाल किया है.
BGMI को डाउनलोड कैसे करें?
आप BGMI को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. एपल ऐप स्टोर पर गेम फिलहाल शो नहीं हो रहा है, लेकिन खबरों की मानें तो आईफोन यूजर्स को आज, 29 मई को एक्सेस मिलेगा और फिर यह गेम एपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध होगा.
RELATED POSTS
View all