TVS Raider का पत्ता साफ करने आ गई पल्सर की N125, धाकड़ लुक्स के साथ मिलेगा बढ़िया माइलेज

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन में आप घर लाना चाहते है एक दमदार बाइक और वो भी किफायती कीमत पर तो पल्सर ब्रैंड किसी जीन की तरह आपकी विश पूरी करने जा रहा है। दुनिया उत्साह के साथ 2025 को वेलकम करने के लिए तैयार है। ऐसे में भारतीय ऑटो मोबाइल मार्केट में भी एक से बढ़कर एक बाइक लॉन्च होने वाली है। भारतीय ऑटो बाजार में पल्सर ब्रैंड अपनी दमदार बाइक्स लॉन्च कर रहा है। अब पल्सर के N सीरीज की नई बाइक लॉन्च होने वाली है। 250, 160 और 150 के बाद अब पल्सर की एन सीरीज 125 cc में तहलका मचाने जा रही है।

बजाज की पल्सर लाइन को लोग खूब खरीद रहे है। जहां लोग पल्सर के पुराने इंजन में रिफाइनमेंट तलाशते है। तो NS सीरीज में सिम्पल लुक्स, अब इनके बीच की एक नई सीरीज एन में कंपनी ने पावर, स्मूथ इंजन और कम बजट वाली बाइक लॉन्च की है। लोगों को बेसब्री से इसके इंतजार था। बजाज ऑटो ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने नवीनतम मॉडल, बिल्कुल नए पल्सर N125 से पर्दा उठाया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bajaj Pulsar (@mypulsarofficial)


Pulsar N125 : कीमत

फिलहाल यह लॉन्च नहीं है। वीडियो में मोटरसाइकिल के डिज़ाइन नजर आ रही है। सटीक स्पेसिफिकेशन, फीचर सूची और अन्य विवरण जल्द ही सामने आएंगे। पल्सर 125 और पल्सर NS125 के बाद यह बजाज की पल्सर लाइन-अप में तीसरा 125 सीसी मॉडल है। पल्सर 125 की कीमत ₹ 93,000 है जबकि पल्सर NS125 की कीमत ₹ 1.01 लाख है। हमें उम्मीद है कि पल्सर N125 दोनों के बीच में स्थित होगी।

Pulsar N125 : लुक एन्ड फील

वीडियो के मुताबिक, नई बाइक पल्सर एन 125 में यंग लुक देखने को मिल जाएगी। वहीं फ्रंट में न्यू डिजाइन हेडलाइट्स मिलती हैं और इसका आकार होंडा एक्स-ब्लेड के जैसा दिखाई पड़ता है। इसके बाद फ्रंट फोर्क के लिए बड़े आकार के कवर के साथ एक छोटी विंडस्क्रीन भी है।

नई पल्सर के ग्राफिक्स भी काफी अच्छे हैं और मोटरसाइकिल पर पर्पल कलर में दिख रही है। उम्मीद हैं कि कंपनी इस बाइक में स्टिकरिंग फंकी और शानदार होंगे।

फ्यूल टैंक एक मस्कुलर डिज़ाइन वाला है, जो कुछ हद तक NS125 के सामान है। जिसमें तेज एक्सटेंशन हैं और मोटरसाइकिल को एक स्टेप्ड सीट मिलती है। जिसमें मोटी ग्रैब-रेल और किनारों पर ट्राएंगल पैनल हैं। पल्सर N125 में पल्सर NS125 जैसा ही इंजन मिलेगा, बिलकुल सामान आउटपुट के साथ लेकिन मोटरसाइकिल में पल्सर 150 के समान ही फ्रेम और साइकिल पार्ट्स मिलते हैं।

इस बाइक के लॉन्च होने के बाद टीवीएस रेडर और हीरो एक्सट्रीम 125आर जैसी नई 125 सीसी बाइक की सेल्स पर काफी प्रभाव डाल सकती है।


Spread the love