Pulsar N125 Launch : यंगस्टर्स को दीवाना बनाने आ गई बजाज की न्यू Pulsar N125, ट्रेंडी ग्रॉफिक्स के साथ शानदार माइलेज, जानें कीमत

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

नई दिल्ली। Pulsar N125 Launch : भारतीय ऑटो मोबाइल बाजार में बजाज (Bajaj AutoMobile) ने आज अपनी 125 सीसी सेगमेंट में नई बाइक को लॉन्च कर दिया है। अब 125 सीसी बाइक सेगमेंट में कॉम्पिटशन बढ़ने जा रहा है। जहां पल्सर सीरीज की N 125 लॉन्च हो गई है। लाइव खबर 24×7 ने लॉन्च से पहले ही पल्सर एन 125 की डिटेल्स बताए थे। साथ ही लुक्स को लेकर भी विस्तार से जानकारी दी थी। अब सोमवार को बजाज ने शानदार कीमत पर पल्सर एन 125 को लॉन्च कर दिया है।

बजाज ने पल्सर एन125 को कंपनी ने अर्बन-सेंट्रिक डिज़ाइन दिया है। इसे ख़ास तौर पर इस तरह डिजाइन किया गया है कि ये सिटी राइड को और बेहतर बनाता है। इसे नेक्ड स्ट्रीटफाइटर के तौर पर तैयार किया गया है जिसे ट्रेंडी ग्रॉफिक्स से सजाया गया है। इसके अलावा स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक और फ्लोटिंग पैनल्स इस बाइक के लुक को और भी स्पोर्टी बनाते हैं।

Pulsar N125 Launch : इस मोटरसाइकिल को दो वेरिएंट्स में उतारा गया है जिसकी शुरुआती कीमत 94,707 रुपये रखी गई है। हमने इस बाइक को चलाकर देखा है और आज हम आपके लिए इसका राइडिंग रिव्यू और इसकी खासियतें लेकर आए हैं जिससे आप समझ सकें कि ये मोटरसाइकिल आपके लिए कैसी रहने वाली है।

Pulsar N125 Launch : पावर और परफॉर्मेंस

कंपनी ने अपनी ऑल न्यू पल्सर एन 125 में 124.58 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है। ये इंजन 12 PS की पावर और 11 Nm का टॉर्क बनाता है। बाइक्स की स्टाइलिंग थोड़ी एडवेंचर बाइक जैसी रखी गई है। जो बाइक को शानदार एक्सेलरेशन प्रदान करने में मदद करता है। ये बाइक पल्सर रेंज का पहला ऐसा मॉडल है जो इंटिग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर (ISG) तकनीक से लैस है।

इस बाइक का कुल वजन 125 किग्रा है और इसके सीट की हाइट 795 मिमी है। जो छोटे कद के लोगों के लिए भी आरामदायक राइडिंग पोजिशन देता है। इस बाइक में 198 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है जो खराब रास्तों पर भी बेहतर परफॉर्म करने में मदद करता है।

Pulsar N125 को कंपनी ने दो वेरिएंट्स में पेश किया है। जिसमें एलईडी डिस्क ब्लूटूथ और एलईडी डिस्क शामिल है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है। जिससे यूजर बाइक को अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें कॉल एक्सेप्ट/रिजेक्ट, मिस्ड कॉल, मैसेज अलर्ट और फ्यूल इकोनॉमी की जानकारी मिलती है। बाइक में एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।

Pulsar N125 Launch : कीमत और कलर

Pulsar N125 Launch : नई पल्सर को कंपनी ने कई वाइब्रेंट कलर में पेश किया है। इसका एलईडी डिस्क ब्लूटूथ वैरिएंट एबोनी ब्लैक और पर्पल फ्यूरी, एबोनी ब्लैक और कॉकटेल वाइन रेड, प्यूटर ग्रे और सिट्रस रश कलर में आता है। वहीं एलईडी डिस्क वैरिएंट पर्ल मेटैलिक व्हाइट, एबोनी ब्लैक, कैरेबियन ब्लू, कॉकटेल वाइन रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।


Spread the love