New Delhi : PM Modi कल ओडिशा को बड़ी सौगात देने जा रहे है। कल यानी 18 मई को पीएम मोदी 8 हजार करोड़ रुपए से अधिक की कई रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने जा रहे है। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में दोपहर साढ़े 12 बजे वर्चुअली जुड़ेंगे।
इस अवसर पर PM Modi पुरी और हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे। वह पुरी और कटक रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे। पुनर्विकसित स्टेशनों में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। पुरी और कटक रेलवे स्टेशन का डिजाइन सबसे मेन है, जो किसी बड़े शानदार पैलेस की तरह किया गया है।
161 करोड़ से होगा पुर्नविकास
इस विकास कार्य से जग्गनाथ पूरी की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी। इस विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन को भारत के पूर्वी चोर पर बेस पुरी में बनाया गया है। इस विकास कार्य में 161.50 करोड़ रुपए से किया गया है।
कटक रेलवे स्टेशन का विकास 303 करोड़ रुपए में
कटक रेलवे स्टेशन का विकास 303 करोड़ रुपए से किया जाएगा। इसे भारत के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन में शामिल किया जाएगा।