Radhika Kheda Resign : कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने दिया इस्तीफा

Spread the love

 

नई दिल्ली। Radhika Kheda Resign : कांग्रेस की मीडिया नेशनल कार्डिनेटर राधिका खेड़ा ने इस्तीफा दे दिया है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता के साथ हुए विवाद के बाद राधिका खेड़ा ने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजा है। राधिका ने रविवार (5 मई) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा कि आज अत्यंत पीड़ा के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्याग रही हूं एवं अपने पद से इस्तीफा दे रही हूं। पिछले कुछ दिनों में उन्होंने जो X पर लिखा है, उसके मुताबिक पार्टी के अंदर सब ठीक-ठाक नहीं चल रहा था।

उन्होंने कहा कि आज अत्यंत पीड़ा के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्याग रही हूं. साथ ही अपने पद से इस्तीफ़ा दे रही हूं। उन्होंने कहा कि हां, मैं लड़की हूं और लड़ सकती हूं और मैं अब वही कर रहीं हूं। राधिका ने कहा कि अपने और देशवासियों के न्याय के लिए मैं निरंतर लड़ती रहूंगी।

 

Image

Image

 


Spread the love