Live Khabar 24x7

राधिका खेड़ा ने पूर्व मुख्यमंत्री बघेल पर साधा निशाना, ट्वीट कर लिखा- रायबरेली की भोली-भाली जनता को बहकाने की न करें कोशिश…

May 17, 2024 | by Nitesh Sharma

radhika

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। राधिका खेड़ा ने ट्वीट कर पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए खेड़ा ने कहा कि आपने युवाओं को पीएससी फर्जीवाड़ा और बेरोजगारी भत्ते के मामले में ठगा है। आगे कहा कि महिलाओं का सम्मान आप और आपकी पार्टी कितना करती है इसका उदाहरण मैं ही हूं। कका रायबरेली की भोली-भाली जनता को बहकाने की कोशिश न करें।

Read More : Radhika Kheda Resign : कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने दिया इस्तीफा

राधिका खेड़ा ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा, छत्तीसगढ़ में युवाओं को पीएससी फर्जीवाड़ा और बेरोज़गारी भत्ते के मामले में आपने ठगा। महिलाओं को ₹500 देने का वादा करके नही दे पाए, और महिलाओं का सम्मान आप और आपकी पार्टी कितना करती है इसका उदाहरण मैं ही हूं! रायबरेली की भोली भाली जनता को बहकाने की कोशिश न करें कका। वाली बात रहेगी है पूर्व CM बघेल राशिका के हमले का कब और कैसे जवाब देंगे।

दरअसल, पूर्व सीएम भूपेश बघेल को रायबरेली का सीनियर ऑब्जर्वर बनाया गया है। रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी राहुल गांधी के पक्ष में भूपेश बघेल जमकर प्रचार कर रहे हैं। वहीं 16 मई को भूपेश बघेल रायबरेली क्षेत्र में किये गए प्रचार को लेकर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि कांग्रेस की सरकार किसानों के लिए स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करेगी, युवाओं को 30 लाख सरकारी नौकरियां देगी, सभी युवाओं को अप्रेंटिसशिप का अधिकार मिलेगा, महिलाओं के खातों में ₹1 लाख आएंगे। INDIA की सरकार आम देशवासियों की सरकार होगी, सबको न्याय देगी। जिसपर अब राधिका खेड़ा ने पलटवार किया है।

RELATED POSTS

View all

view all